Featured Posts

Breaking

Saturday, 26 October 2019

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा- छह दिसम्बर से पहले शुरू होगा राम मंदिर निमाण

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा- छह दिसम्बर से पहले शुरू होगा राम मंदिर निमाण
उन्नाव. भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर शनिवार को दावा किया कि आगामी छह दिसंबर से हम अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई चल रही थी, वो अब लगभग पूरी हो चुकी है सिर्फ इसमें फैसला आना बाकी है।
उन्होंने कहा, ''मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने दोनों पक्षों को बहुत ही गंभीरता से सुना। मुझे लगता है कि आगामी छह दिसंबर से हम राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। पुरातत्व विभाग ने भी अपने तथ्य सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किए थे और शिया वक्फ बोर्ड ने लिख कर दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए।''
अयोध्‍या मामले में मुस्लिम पक्ष का संरक्षण कर रहे देश में मुसलदिमानों की सबसे बड़ी संस्‍था माने जाने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी पिछले दिनों लखनऊ में हुई अपनी बैठक में पारित प्रस्‍ताव में कहा था कि मस्जिद की जमीन अल्‍लाह की है और अगर सुप्रीम कोर्ट मुसलमानों के पक्ष में फैसला सुनाता है तो वह भूमि किसी और को नहीं दी जाएगी
भाजपा सांसद साक्षी महाराज


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I