Featured Posts

Breaking

Saturday, 26 October 2019

चार दिनों से लापता युवक का नाले में मिला शव, दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए निकला था

चार दिनों से लापता युवक का नाले में मिला शव, दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए निकला था
कानपुर. जिले के नौबस्ता इलाके के हंसपुर कालोनी में चार दिनों से लापता बेटे का शव शनिवार को नाले में मिलने की सूचना पर मां बेहोश हो गई। मृतक के रिश्तेदारों का आरोप है कि उसकी हत्या कर के शव को नाले में फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। जैसे ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी परिजन हंगामा करने लगे। पुलिस और परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ।
पुलिस ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित हंसपुर कॉलोनी में रहने वाली रेखा सिंह अपने एकलौते बेटे अजय उर्फ नीरू के साथ के साथ रहती थी। रेखा के पति सुरेश सिंह की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक अजय गोरखपुर में रह कर साड़ी की फेरी लगाता था।
मृतक की मौसेरी बहन सोनी भदौरिया के मुताबिक चार दिन पहले मेरे भाई को दो बदमाश घर से ले जाते हैं। इसके बाद मैं पुलिस को सूचना देती हूं कि रात के 12 बजे मेरे भाई की बाईक दो बदमाश लेकर आए हैं। रात में दो बजे थाने गए तो पुलिस ने अश्वासन देकर हमें वापस लौटा दिया। 22 तारीख को थाने गए तो पुलिस ने कहा कि हम तुम्हारे बच्चे को ढूढ रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर लिख दी और कहा जाओ तुम्हारा लड़का मिल जाएगा।
मृतक की बहन ने इंस्पेक्टर पर लगाए आरोप
मृतक की बहन ने नौबस्ता इंस्पेक्टर आशीष शुक्ला पर आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर मुझसे पूछते हैं कि आप के भाई की कोई गर्लफ्रेंड है। मैंने इंस्पेक्टर से कहा मेरे भाई की कोई गर्लफेंड नहीं थी। इसपर इंस्पेक्ट ने कहा कि मैं अपने घर का अकेला था और मेरी 15 गर्लफ्रेंड थीं। महिला ने कहा कि उसके यह कमेंट्स सुनकर मैं चली आई।
उन्होंने बताया कि मैंने बीते 22 तारीख को ही दो लड़कों को पकड़वा दिया था। पुलिस दोनों लड़को से घूस ली है। इसी वजह से उनपर कोई कार्यवाई नहीं की गई है। मुझे मेरा भाई जिंदा चाहिए। पूरे परिवार के सदस्य और गली मोहल्ले के लोग यहां भाई की तलाश के लिए निकल रहे हैं। लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे भाई का शव मिलेगा।
पड़ोसियों के मुताबिक अजय ने नई बाईक खरीदी थी। उसके दोस्त उससे नई बाईक खरीदने पर पार्टी की मांग कर रहे थे। शायद अजय दोस्तों के साथ पार्टी के लिए घर से निकला था।
गोविंद नगर सीओ चक्रेश मिश्रा के मुताबिक तीन दिन पहले नौबस्ता थाने में एक गुमशुदगी दर्ज की गई थी। तीन लोग थे जो एक साथ घर से निकले थे। जिसमें से दो लोग वापस लौट आए और एक युवक का पता नहीं चला था। आज उस युवक का नाले में शव बरामद हुआ है। तीन दिन से पुलिस औ परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे। मामले की जांच की जा रही है
युवक का शव बरामद होने के बाद हंगामा करते परिजन।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I