Featured Posts

Breaking

Saturday, 26 October 2019

सर्राफा व्यापारी को बचाने वाले युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

सर्राफा व्यापारी को बचाने वाले युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
वाराणसी. जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिस बल और एसएसपी आनंद कुलकर्णी पर पथराव कर दिया। जिसमें एक पत्थर एसएसपी को भी चोट लग गई। ग्रामीणों ने देर रात तक मृतक का शव रखकर हंगामा करते रहे।
एडीजी ब्रज भूषण ने बताया दामोदरपुर में सर्राफा की दुकान बंद करके रविन्द्र सेठ घर जा रहे थे। तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से ओवरटेक करके रोका और सोने चांदी से भरा बैग छीनने लगे। बदमाशों से भिड़ते देख भेसोड़ी गांव के कमलेश यादव रविन्द्र की मदद को पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि कमलेश ने एक बदमाश को पटक दिया। दूसरी ओर से दूसरे बदमाश ने कमलेश के सीने में गोली मार दी।मृतक कमलेश भेसौड़ी के प्रधान साधु यादव के भाई संवरु का छोटा बेटा था, जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।कमलेश को गोली लगने के बाद रविन्द्र ने भी हिम्मत छोड़ दिया और बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग गए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान जा रही
घटना के बाद हंगामा करते लोग।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I