Featured Posts

Breaking

Saturday, 25 April 2020

असिस्टेंट प्रोफेसर को गोली मारकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार,

असिस्टेंट प्रोफेसर को गोली मारकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार, 

आरोपियों में एक एडीएम का बेटा


असिस्टेंट प्रोफेसर को गोली मारकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार,
लखनऊ पुलिस ने शनिवार देर रात गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में मुठभेड़ के दौरानएडीएम नरेंद्र सिंह के बेटे यथार्थऔर उसके साथी आयुष को गिरफ्तार किया है।

 घटना शहर के सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेड़ा इलाके की है। जहां एक केजीएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसरविजय कुमार सिंह को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।मुठभेड़ के दौरान एडीएम के बेटे यथार्थ और उसके साथ आयुष रावत को गिरफ्तार किया है।

अरोपियों के साथपुलिस की मुठभेड़ अवध शिल्प ग्राम के पास हुई। मुठभेड़ में आयुष रावत के पैर में गोली लगी है। आरोपितों के पास से पुलिस टीम ने असिस्टेंट प्रफेसर से लूटी गई कार, असलहा व अन्य समान बरामद किया है। 

पुलिस कमिश्नर ने मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है। वहीं एडीएम ने पुलिस पर गलत तरीके से बेटे फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह को सात पन्ने का पत्र लिखा हैं।

क्या है मामला

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित डी-3 निवासी केजीएमयू के असिस्टेंट प्रफेसर विजय कुमार सिंह परिवार के लोगों के साथ20 अप्रैल की रात भाई के घर चौधरी खेड़ा गए थे। उन्होंने अपनीकार भाई के घर से कुछ दूर पहले ही रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी कर दी थी।

 विजयकुमारभाई के घर पत्नी और अन्य परिवार के लोगोंको छोड़ कर मोबाइल पर बात करते हुए कार की तरफ लौटे थे, तब वहांअसलहे से लैस बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर मोबाइल और कार लूट ली थी। कार में हजारों रुपये भी थे। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस को बदमाशों की बाइक 21 अप्रैल कोसुशांत गोल्फ सिटी इलाके के ही टंटहा गांव के निकट बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास मिली थी।

पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से बदमाशों के बारे में पता लगा रही थी। इस दौरान सूचना मिली थी कि असिस्टेंट प्रफेसर के साथ वारदात करने वाले बदमाश कई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने अवध शिल्प ग्राम के पास घेराबंदी की। 

इसी बीच पुलिस को एक कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया एक बदमाश एडीएम नरेन्द्र सिंह का बेटा यथार्थ है.वहीं उसके साथी का नाम आयुष रावत है.दोनों ने असिस्टेंट प्रफेसर से वारदात करने क बात स्वीकार कर ली है।

एडीएम का बेटा पहले भी जा चुका हैं जेल, पिता बोले- पुलिस फर्जी मुकदमे में फंसा रही है

पुलिस का दावा हैं कि, एडीएम नरेंद्र का बेटा यथार्थ सिंह उर्फ अमित उर्फ आर्यन दोस्तो के साथ पहले भी वारदात को अंजाम दे चुका हैं। अगस्त 2017 में टाइल्स मिस्त्री की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। 

उसने टाइल्स कारोबारी को मार कर गटर में फेंक दिया था। 18 अगस्त 2017 को पीजीआई पुलिस ने हत्या के जुर्म में आर्यन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं एडीएम नरेंद्र सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा हैं। एडीएम का आरोप बेटे को पुलिस ने घर से उठाया उसके बाद उसे फर्जी मुकदमें में फंसा रही हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया एक बदमाश एडीएम नरेन्द्र सिंह का बेटा यथार्थ है। वहीं उसके साथी का नाम आयुष रावत है.दोनों ने असिस्टेंट प्रफेसर से वारदात करने क बात स्वीकार कर ली है। 

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I