Featured Posts

Breaking

Saturday, 25 April 2020

वनटांगिया समुदाय के गांवों में भी एनडीआरएफ ने की सैनिटाइजिंग,

वनटांगिया समुदाय के गांवों में भी एनडीआरएफ ने की सैनिटाइजिंग, 

अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिेंग की जानकारी भी दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन‌ ग्राम (वनटांगिया) में भी एनडीआरएफ ने‌ सैनिटाईजेशन अभियान चलाया गया। सभी बस्तियों में हाई प्रैशर पंप से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया।

इस मौके पर एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि लॉकडाउन में घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, साथ ही स्थानीय लोगों को प्रशासन के निर्देशों को पालन करने के बारे में समझाया।

इसके लिए 11 वीं वाहिनी एनडीआरफ की गोरखपुर में स्थापित टीमें संक्रमण की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन कर रही है और साथ ही साथ स्थानीय लोगों को करोना वायरस की सावधानियां एवं बचाव के प्रति तथा सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक कर रही हैं।कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए , 11वीं वाहनी एन.डी.आर.एफ के रीजनल रिस्पांस सेंटर गोरखपुर के बचाव कर्मी जिला प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं।

लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी गई

एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि लॉकडाउन में घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, साथ ही स्थानीय लोगों को प्रशासन के निर्देशों को पालन करने के बारे में समझाया। इस क्रम में एन‌डीआरएफ टीम ने शुक्रवार को वनटांगिआ गांव के आनंद नगर, रामबाग, खाली टोला रजही एवं कूड़ाघाट मे छिड़काव किया। इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं पानी के निश्चित अनुपात के घोल को इस्तेमाल में लाया जाता है।

सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोकने के लिए नियमित तौर पर यह छिड़काव सहयोगी है। एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए समझाया कि आप लोग घबराए नहीं। एनडीआरएफ के जवानों ने लाउडस्पीकर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग और इस महामारी से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें के बारे में भी बताया व कोविड-19 के सेफ्टी और प्रिकॉशन से संबंधित पंपलेट भी लोगों को दिए एवंम सार्वजनिक जगहों पर पंपलेट लगाया , तथा लोगों को जागरूक किया।
वनटांगिया समुदाय के गांवों में भी एनडीआरएफ ने की सैनिटाइजिंग,
गोरखपुर में अधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर वनटांगिया समुदाय से जुड़े गावों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने वहां सैनिटाइजेशन का काम भी किया।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I