पीलीभीत में प्रशासन ने बॉलीवुड के फेमस डायलॉग का लिया सहारा,
कोरोना से बचाव दिया जा रहा सबक
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोनावायरस के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए अनोखा प्रयोग किया गया है। यहां जिला प्रशासन ने बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग के पोस्टर शहर के 10 मुख्य चौक-चौराहों पर लगाए हैं।
जिसमें कहीं अमिताभ बच्चन व शशि कपूर की फिल्म दीवार का प्रसिद्ध डायलॉग मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, पैसा, तुम्हारे पास क्या है... की तर्ज पर पोस्टर लगाए गए हैं। कहीं राजेश खन्ना व बाहुबली के अभिनेता प्रभाष के जरिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी गई है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
जेल अधीक्षक ने 10 स्थनों पर लगवाए पोस्टर
दरअसल, पीलीभीत में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन नए नए तरीके इजाद कर रहा है। यहां जेल अधीक्षक अनूप सिंह ने शहर के 10 स्थानों पर फिल्मी डायलॉग वाले पोस्टर लगवाए हैं। किसी पोस्टर में शाहरूख खान शराब की बोतल की जगह सैनिटाइजर पकड़े दिख रहे हैं तो किसी पोस्टर में बाहुबली फिल्म के एक्टर प्रभास सैनिटाइजर उठाए हुए हैं। फिल्म दीवार के मशूहर डायलॉग के साथ शशि कपूर को मास्क पहनाया गया।
कोरोना का नया केस मिला
पीलीभीत जिले को कोरोना मुक्त कर दिया गया था। यहां पूर्व में मां-बेटे संक्रमित मिले थे। जिन्हें इलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। 14 दिन से अधिक समय हो चुके थे।
इस जिले से कोई केस नहीं आया था। इस बीच रविवार रात आई रिपोर्ट में एक नए केस की पुष्टि हुई है। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि, मध्यप्रदेश से 22 अप्रैल को पीलीभीत वापस आए एक 24 साल के युवक में कोरोना के लक्षण पाए गए, जिसका सैंपल पॉजिटिव आया है।
फिलहाल युवक को हायर सेंटर बरेली रेफर कर आइसोलेट किया गया है। संक्रमित युवक पीलीभीत जिले के अमरिया तहसील के टोन्डरपुर का रहने वाला है।
No comments:
Post a Comment