Featured Posts

Breaking

Monday, 27 April 2020

प्रतापगढ़ में सात लुटेरे गिरफ्तार;

प्रतापगढ़ में सात लुटेरे गिरफ्तार; 

इन पर हवाई चप्पल, डेढ़ किलो भिंडी व मछली लूटने का भी आरोप



प्रतापगढ़ में सात लुटेरे गिरफ्तार;
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को लॉकडाउन के बीच तीन थाना क्षेत्रों व अमेठी जिले में दबिश देकर अंतरजनपदीय सात लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इन शातिर लुटेरों ने दो दिन पहले कंधई व कोहंडौर क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं से लूट की थी। 

आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चार बाइक, 18 मोबाइल, दस हजार रुपए के साथ चार तमंचा बरामद किया गया है। एसपी के मुताबिक, इस गैंग के सदस्यों ने हवाई चप्पल, डेढ़ किलो भिंडी व मछली तक लूटी है।

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि, इन लुटेरों ने तीन दिन पहले सब्जी विक्रेताओं से लूट की थी। ये बदमाश लॉकडाउन का उलंघन कर रहे थे, साथ ही जनता में भय का माहौल पैदा कर रहे थे। इसलिए पुलिस की टीमें इनके खिलाफ लगाई गईं। सोमवार को कोहंडौर कोतवाली के चमरौरा के पास पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में घेराबंदी कर पुलिस ने सातों को पकड़ लिया। आरोपियों में पांच प्रतापगढ़ के तो दो अमेठी जनपद के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना मुकेश सरोज अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकेश सरोज एक लाख का इनमिया रहा हब्बू सरोज का मौसेरा भाई है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I