Featured Posts

Breaking

Monday, 27 April 2020

अपार्टमेंट में लगी भीषण आग,

अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 

दमकलकर्मियों ने लपटों के बीच फंसे बुजुर्गों को बाहर निकाला, 

गृहस्थी जलकर राख

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र में अरावली मार्ग स्थित एपीआर काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची छह फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

 इस अग्निकांड में कई बुजुर्ग फंस गए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

एसीपी अमित राय ने बताया कि, आग आलोक तिवारी के फ्लैट संख्या 401 में लगी थी। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और आग ने फ्लैट को पूरी तरह से चपेट में ले लिया।

जान बचाने के लिए आलोक परिवार समेत बाहर निकल आए। आग को बुझा दिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई हैं। आग कैसे लगी इसके कारणों को पता किया जा रहा है।

अग्निकांड में फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि, आग अन्य अपार्टमेंट में फैलने पाए, इससे पहले ही उसे रोक लिया गया। फ्लैट मालिक आलोक कुमार ने बताया कि, आग में गृहस्थी का लगभग सभी सामान जलकर राख हो गया।

अपार्टमेंट में लगी भीषण आग,
लखनऊ में अपार्टमंट से उठतीं आग की लपटें।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I