Featured Posts

Breaking

Monday, 27 April 2020

मरीजों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार; दूर से फेंककर दिया गया पानी-बिस्कुट,

मरीजों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार; दूर से फेंककर दिया गया पानी-बिस्कुट,

 पाने के लिए टूट पड़े लोग

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। लेकिन इस सेंटर की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है।

यहां कोरोना के मरीजों से जानवरों जैसा व्यवहार हो रहा है। पीपीई किट पहनकर सरकारी कर्मचारी पानी की बोतल, बिस्किट दे रहे थे। लेकिन यह सबकुछ दूर से ही फेंक दिया जा रहा था।

मरीज एक चैनल गेट के भीतर से हाथ बाहर निकालकर खाने पीने की चीजों पर टूट पड़ रहे थे। डीएम प्रभु नारायण सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है।

आगरा-मथुरा रोड पर स्थित हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एचआइटीएम) को जिला प्रशासन द्वारा क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां 600 मरीजों को रखा जा सकता है। वर्तमान में यहां दो सौ लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

लेकिन जिस तरीके से मरीजों के रहने, खाने व पीने का इंतजाम होना चाहिए। वह नहीं है। सोमवार को इस सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जिसमें पीपीई किट पहनकर सरकारी कर्मचारी मरीजों को पानी की बोतल और चाय दे रहे थे, लेकिन यह सब दूर से दिया जा रहा था। दरवाजा बंद था और लोग सामान लेने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़ रहे थे। ऐसे में एक मीटर की शारीरिक दूरी का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा था।

यहां भर्ती एक मरीज ने बताया कि बेडशीट को दो दिन से नहीं बदला गया है। शौचालय गंदे पड़े हुए हैं और खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। खाना दूर से दिया जा रहा है। परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है और हर दिन सेनिटाइजेशन भी नहीं हो रहा है।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि, कोविड-19 के शीर्ष अधिकारियों को मामले की जांच सौंपी गई है। जिम्मेदार पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। क्वारैंटाइन सेंटर में व्यवस्थाएं बढ़ाने के साथ ही भोजन वितरण कराने का निर्देश दिया गया है।

मरीजों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार; दूर से फेंककर दिया गया पानी-बिस्कुट,
चैनल गेट से हाथ बाहर निकालकर खाने का सामान उठाते मरीज।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I