तेज हवाओं एवं बारिश के साथ बदला मौसम का मिजाज,
गेहूं की खड़ी फसल को हुआ भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। कई जिलों में शनिवार की शाम और देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कई जिलों में रविवार की ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश हुई।बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है। यूपी के मुरादाबाद में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
बारिश की वजह से किसानों को नुकसान हुआ है। क्योंकि गेहूं की फसल अभी खेतों में ही पड़ी हुई है। ऐसे में बारिश से नुकसान होगा। गजरौला में तेज बारिश हुई है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम अचानक आए मौसम के बदलाव के बाद कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 36 घंटे के दौरान प्रदेश के कई इलाकों मे तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
गेंहू की खड़ी फसल को हुआ नुकसान
वहीं, शनिवार शाम को संतकबीरनगर में सवा सात बजे आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे हैं। इस पर किसानों का कहना है कि खेतो में खड़ी गेंहू की फसल के लिए आंधी, बारिश और ओला बेहद नुकसानदायक है।इस महीने इससे पहले भी ऐसी स्थिति उतपन्न होने से किसान परेशान है।कोरोना की मार से वैसे भी जनता परेशान है ऊपर से प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान पहुंच रही है। सब्जी की खेती करने वाले किसान भी चिंतित हैं। इसके अलावा, बरेली, अलीगढ़ और कानपुर समेत कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment