Featured Posts

Breaking

Sunday, 26 April 2020

1807 संक्रमित, इनमें 1040 जमाती शामिल;

1807 संक्रमित, इनमें 1040 जमाती शामिल; 

अभी तक 1512 मामले एक्टिव, 

261 मरीज स्वस्थ हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 129 मिले हैं जबकि आगरा व मुरादाबाद में दो मौतों से मृतक की संख्या का आंकड़ा 28 हो गया हैं।

यूपी में 261 मरीज ठीक हुए हैं। यूपी के 57 जनपदों में कोरोना संक्रमित के 1807 मामले हो गए हैं इसमें 1512 एक्टिव हैं। 1040 जमातियों के जुड़े हुए हैं।

 रविवार सुबह केजीएमयू ने पांच पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट दी है जिसमें तीन लखनऊ और दो कानपुर के हैं। वहीं वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

261 कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज किए गए: 

आगरा से 18, लखनऊ से 29, गाजियाबाद से 16, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 59, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 15, जौनपुर से 4, बागपत से 1, मेरठ से 36, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 9, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 8, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं।

कुल 28 मौतें हुईं:

यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 4, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 8 मौतें हुईं। अब तक यूपी मेंपीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, महराजगंज, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं।

प्रदेश में 90,606 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में अब तक 18,890 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण की वजह से क्वारैंटाइन किया गया हैं। प्रदेश के 57 जनपदों में अब तक कुल 1807 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, इनमें 1040 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं।उत्तरप्रदेश के 47 जनपदों में अभी भी कोरोना के 1512 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल 1,03,533 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,715 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: 

अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 375, लखनऊ में 196, गाजियाबाद में 53, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 113, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 149, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 160, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 9 व बदायूँ में 13, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 17, अमरोहा में 25, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 12, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 11, श्रावस्ती में 4, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 व अयोध्या में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

1807 संक्रमित, इनमें 1040 जमाती शामिल;
उप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1800 को पार कर गई है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I