मुंबई से लौटे दो लोगों समेत 3 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि,
पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 8
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी पूरी तरह से पांव पसार रही है। जिले के बदलापुर तहसील का है जहां तीननए मामने सामने आए हैं।यहां के दो गावों में लोग ट्रक से मुम्बई से आए थे। इन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें दोलोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक और मामला सामने आया है जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 तक पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुम्बई के पनवेल से फत्तूपुर में 22 व करनपुर गांव के 9 लोग ट्रक द्वारा मुम्बई से आए हुए थे सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैम्पल वाराणसी भेजते हुए सभी को फत्तूपुर के प्राथमिक विद्यालय व सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज में क्वारैंटाइन किया था।
जिले के सीएमओ ने बताया कि आज जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के जो ट्रक में छिपकर बॉम्बे के कांदिवली,पनवेल से छिपकर आये थे जिसे जिले के बदलापुर के फत्तूपुर के प्राथमिक विद्यालय व करनपुर के कुल 31 लोगों की रखकर कोरण्टाइन कर इनकी रिपोर्ट भेजी गई जिसमें एक मामला जफराबाद नेहरू नगर और दो मामले बदलापुर के शेल्टरहोम में सामने आए हैं।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment