Featured Posts

Breaking

Thursday, 5 March 2020

गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला; भीड़ ने आरोपी को छुड़ाया,

गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला; भीड़ ने आरोपी को छुड़ाया, 

11 पर एफआईआर दर्ज

 उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया। आरोप है कि, इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई और सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने आरोपी को छुड़ा लिया।

इस सूचना पर फोर्स पहुंची, लेकिन गांजा तस्कर का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आरोपी तस्कर समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।



यह मामला पीपलेड़ा गांव का है। बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सद्दाम नाम का शख्स गांजा तस्कर है। उसने घर में भारी मात्रा में गांजा स्टोर कर रखा है। एसआई राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सद्दाम को पकड़ लिया। लेकिन सद्दाम के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस टीम से अभद्रता शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो भीड़ ने टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस टीम को दौड़ा दिया।

सूचना पाकर और फोर्स मौके पर पहुंची तो लोग फरार हो गए। पुलिस ने सद्दाम की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने सद्दाम व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला; भीड़ ने आरोपी को छुड़ाया,
आरोपी को पुलिस से मुक्त कराती भीड़।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I