गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला; भीड़ ने आरोपी को छुड़ाया,
11 पर एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया। आरोप है कि, इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई और सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने आरोपी को छुड़ा लिया।इस सूचना पर फोर्स पहुंची, लेकिन गांजा तस्कर का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आरोपी तस्कर समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सूचना पाकर और फोर्स मौके पर पहुंची तो लोग फरार हो गए। पुलिस ने सद्दाम की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने सद्दाम व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment