योगी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं,
अधिकारयों से कहा- समयबद्ध तरीके से हो लोगों की शिकायतों का निस्तारण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आरोपियों के पोस्टर नहीं हटाएगी योगी सरकार, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए थे। डीएम और एसएसपी ने फरियादियों की समस्या को सुनी थी। वहीं बुधवार को खुद सीएम योगी ने लोगों की समस्या को सुना और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
हर बार की तरह इस बार अधिकतर मामले कानून और जमीन से जुड़े हुए थे। फरियादी अपनी फरियाद लेकर सुबह 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे। इसमें बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। फरियादियों में कई लोगों की मुलाकात सीएम योगी से नहीं हो पाई इसलिए वे जरुर थोड़े निराश दिखे। हालांकि सभी लोगों के शिकायत पत्र ले लिए गए हैं।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment