Featured Posts

Breaking

Wednesday, 11 March 2020

जड़ी बूटी देकर इलाज करने वाले बाबा की दवा खाने से 1 की मौत,

जड़ी बूटी देकर इलाज करने वाले बाबा की दवा खाने से 1 की मौत, 

5 की हालत गंभीर

जिले के साढ़ थानाक्षेत्र के चिरली गांव में जड़ीबूटी देकर सभी प्रकार के मरीजों का उपचार करने वाले बाबा की जड़ीबूटी खाने से 6 ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई।

वहीं 5 ग्रामीणों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ग्रामीण की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाबा और उसके शिष्य को लाठी डंडे लेकर घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया।



पुलिस के अनुसार, साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में मनोज कुमार जड़ीबूटी बाबा के नाम से फेमस है । बाबा का दावा करता है कि उसके हाथ की जड़ीबूटी खाने से बड़े-बड़े रोग दूर भागते है। बाबा मूलरूप से जालौन का रहने वाला है वो अपने शिष्य जय प्रकाश के साथ टेंट लगाकर ग्रामीणों को गुमराह करने का काम कर रहे थे।

मंगलवार चिरली गांव के शरण सिंह बाबा से दवा लेकर आए थे। दवा खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, घबराहट होने के साथ ही बेहोश गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इसी तरह से गांव के ही ओम प्रकाश, विमल सिंह, पिंटू परिहार, शिवशरण, शिवशंकर की भी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने सभी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।

साढ़ थाना इंचार्ज के मुताबिक बाबा द्वारा दी गई जड़ीबूटी खाने से एक ग्रामीण की मौत हुई है और 5 ग्रामीणों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बाबा और उसके शिष्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जड़ी बूटी देकर इलाज करने वाले बाबा की दवा खाने से 1 की मौत,
Baba, who gave herbal medicine, died of eating medicine, 5 in critical condition


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I