मॉरिशस में बैठे दूल्हे ने ऑनलाइन कबूल किया निकाह;
दुल्हन बोली- साथ होते तो खुशी कुछ और होती, आने का रहेगा इंतजार
कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर बरती जा रही ऐहतिहयात का उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को अनोखा मामला देखने को मिला। शहर की एक युवती का निकाह मॉरीशस में नौकरी करने वाले युवक के साथ तय हुआ था। निकाह की तारीख 19 मार्च थी, लेकिन दूल्हे को मॉरिशस से फ्लाइट नहीं मिल सकी।आखिरकार वीडियो कॉल के जरिए दूल्हे निकाहनामा कबूल किया। लोगों को एक दूसरे को ऑनलाइन होकर बधाई दी। बाकी रस्में दूल्हे के घर आने के बाद अदा होंगी।
लेकिन 15 माच को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मॉरिशस से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया। काफी प्रयास करने के बाद भी तौसीफ भारत नहीं आ सके।
ऐसी परिस्थिति में दोनों के घर वालों, रिश्तेदारों ने आपस में बात की और धर्मगुरुओं की सलाह पर निकाह न टालने का निर्णय लिया। मजबूर होकर दूल्हे ने वीडियो कॉलिंग के जरिए शादी करने का फैसला किया।
बारातियों के साथ शादी निगोही पहुंची, जहां पहले काजी ने लड़की से निकाह कुबूल करवाया। इसके बाद मॉरिशस में बैठे दूल्हे को वीडियो कॉलिंग के जरिए निकाह कबूल करवाया गया। 1 लाख 51 हज़ार के मेहर के साथ दोनों की ऑनलाइन शादी कुबूल हो गई।
दुल्हन परवीन सुल्ताना ने कहा- यदि तौसीफ साथ होते तो खुशी कुछ और होती, लेकिन उनके आने का इंतजार रहेगा। बिना दूल्हे के शादी में बाराती इस बात को लेकर बेहद उत्सुक नजर आए कि शादी ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई है।
फिलहाल सभी ने एक-दूसरे को जमकर बधाई दी। कोरोना वायरस के चलते लोग अपने हर कार्यक्रम को टाल रहे हैं। लेकिन मॉरीशस में इंजीनियर के पद पर काम करने वाले तौसीफ ने अपनी शादी तय वक्त पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करिए की। फिलहाल बारात अपने घर वापस लौट गई है और दोनों ही घरों में जश्न का माहौल है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment