Featured Posts

Breaking

Friday, 20 March 2020

महिला डांसर को भगाने के विवाद में पति व प्रेमी गुट में मारपीट,

महिला डांसर को भगाने के विवाद में पति व प्रेमी गुट में मारपीट, 

जमकर चले लात घूंसे व डंडे

 उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के महिला डांसर को भगा ले जाने के विवाद में गुरुवार को वजीरगंज कस्बे में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। लोग बेल्ट, डंडे से एक-दूसरे को पीटते रहे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों गुटों से 12 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है।



बिल्सी थाना क्षेत्र के शाहाबाद नगला गांव के सर्वेश की एक डांस पार्टी है। 3 दिन पूर्व वह पत्नी आशा को अपने साथ एक बुकिंग प्रोग्राम में दातागंज थाना क्षेत्र के कुड़रा खस्साई गांव ले गया था। जहां से पत्नी किसी के साथ फरार हो गई। इस बाबत सर्वेश ने थाना दातागंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 पुलिस के अलावा वह खुद भी पत्नी आशा की तलाश कर रहा था। गुरुवार को सर्वेश को पता चला कि, उसकी पत्नी को जनपद संभल के थाना कुड़ फतेहगड़ का निवासी ईलू नाम का ड्राइवर ले गया है। ईलू नगर के आरवी इंटर कॉलेज के सामने अपनी गाड़ी ठीक करा रहा था, तभी सर्वेश मौके पर पहुंच गया। उसने पत्नी आशा की बरादम कराने की बात कही। लेकिन मारपीट शुरू हो गइ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले सर्वेश ग्रुप में नीलू को जमकर मारा, बाद में जब नीलू के साथी आए तो उन्होंने सर्वेश ग्रुप की जमकर पिटाई की।

 जिसे देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 151 में चालान कर दिया। घायलों का आरोप है कि पुलिस ने हमें अस्पताल न भेजकर सीधी सीधी कार्रवाई कर रही है।

महिला डांसर को भगाने के विवाद में पति व प्रेमी गुट में मारपीट,
एक घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I