ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप कराने से साइना नाराज,
कहा- पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता हुआ
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने खेल प्रशासकों पर आरोप लगाया गया कि वह पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही। साइना ने कहा कि कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद भी इंग्लैंड में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप हुई। मुझे एक बात समझ में आ रही है कि खिलाड़ियों की भावनाओं और बेहतरी की बजाए खेल प्रशासकों ने पैसों को तरजीह दी।
पिछले हफ्ते भी साइना समेत कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट कराने को लेकर वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। तब साइना ने कहा था कि मैं हैरान हूं कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जानें जा रही हैं। तब बीडब्ल्यूएफ कैसे टूर्नामेंट करा रहा है।
साइना के अलावा पूर्व वर्ल्ड नंबर-8 डेनमार्क के हैन्स क्रिस्चियन ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कुछ टूर्नामेंट हो रहे हैं, जबकि कई रद्द कर दिए गए। ओलिंपिक का साल होने के कारण क्वालिफायर भी चल रहे हैं। खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं या तो वह अपने या आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालें।
कोरोनावायरस के कारण 7 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था
कोविड-19 के कारण सात भारतीय शटलर्स ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। इनमें एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी, एस. रंकीरेड्डी, मनु अत्री, बी.सुमित रेड्डी, समीर और सौरव वर्मा शामिल थे। ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं होने की वजह सेसाइना और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत को ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने पड़ा।क्योंकि पहले ही 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट स्थगित हो चुके थे। ऐसे में इनके पास क्वालिफिकेशन के लिएजरूरी रैंकिंग और पॉइंट हासिल करने के कम मौके बचे हैं।हालांकि, साइना को पहले ही दौर में तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी यामागुची ने 11-21, 8-21 से हराकर बाहर कर दिया था। खिलाड़ियों के विरोध के बाद बीडब्ल्यूएफ ने फिलहालसभी टूर्नामेंट पर रोक लगा दी है।
https://ift.tt/2IYsxmq
No comments:
Post a Comment