Featured Posts

Breaking

Wednesday, 18 March 2020

आईआईटी बीएचयू ने एथेनॉल-एलोवेरा के घोल से तैयार किया हर्बल सैनिटाइजर;

आईआईटी बीएचयू ने एथेनॉल-एलोवेरा के घोल से तैयार किया हर्बल सैनिटाइजर; 

दावा- बचाव में 100 फीसदी कारगर

 देश व प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते विशेषज्ञ हाथों को बार-बार धुलने व मुंह पर मॉस्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। इसके चलते सैनिटाइजर के अचानक खपत बढ़ने से कालाबाजारी भी शुरु गई है।

 ऐसे में आईआईटी बीएचयू ने हर्बल सैनिटाइजर बनाकर आमजन तक पहुंचाने का कदम उठाया है। ये हर्बल सैनिटाइजर घर में भी आसानी से बनाया जा सकता है। डिपार्टमेंट ने कैंपस में
50 से ज्यादा सेनिटाइजर की बोतल मुफ्त में बांटा है।



50 रुपए में 100 एमएल सैनिटाइजर बनेगा
बीएचयू आईआईटी के बायो मेडिकल डिपार्टमेंट के डीन डॉक्टर मार्शल ध्याल ने बताया कि सैनिटाइजर को बकायदा लैब में बनाया गया है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया कि, कई डिपार्टमेंट और सरसुंदर लाल अस्पताल के लिए भी हर्बल सैनिटाइजर की डिमांड की गई है।50 रुपए में करीब 100 एमएल सैनिटाइजर बनाया जा सकता है। इसमें एथेनॉल, एलोवेरा व खुशबू के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया गया है।

सैनिटाइजर बनाने की ये है विधि

डॉक्टर मार्शल ने बताया कि, मार्केट में मिलने वाले एथेनॉल को 70 प्रतिशत और एलोवेरा के 30 प्रतिशत जेल और खुशबू के लिए कुछ गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एलोवेरा को छिल कर बीच का जेल निकाल लीजिए। उसको मिक्सी में चलाकर लिक्विड कर लीजिए। फिर 70 प्रतिशत एथेनॉल में जेल को मिला दें। उसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों को गर्म पानी में उबालकर रस मिला लें। तीनों को एक बर्तन में लेकर 5 मिनट तक अच्छे से मिलाएं।

 फिर से छन्नी में छान लें। इस तरह हर्बल सैनिटाइजर तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल 1 महीना आसानी से किया जा सकता है।बाजार का एलोवेरा जेल और गुलाब जल हो सके तो न प्रयोग करें। या फिर वो शुद्ध हो तभी इस्तेमाल करें।ये 100 प्रतिशत उपयोगी है। ये किसी भी बैक्टीरिया या वायरस से बचाव में कारगर है।

आईआईटी बीएचयू ने एथेनॉल-एलोवेरा के घोल से तैयार किया हर्बल सैनिटाइजर;
हर्बल सैनिटाइजर बनाते आईआईटी बीएचयू के हर्बल मेडीसिन विभाग के डीन डॉक्टर मार्शल।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I