Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

योगी ने वीडियो संदेश जारी किया,

योगी ने वीडियो संदेश जारी किया, 

कहा- कोरोनावायरस के खिलाफ मुहिम में सरकार सबसे के साथ खड़ी है, सभी जिलों में बनाए गए हैं आइसोलेशन वार्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को कोरोनवायरस से सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। इसके रोकथाम के लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है।

इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों 1268 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वहीं,यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 4 व लखनऊ 3 व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका ह

कोरोनावायरस पर आस्था भारी, दशा माता पूजन पर मन्दिरों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच इंदौर में प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने एक वीडिया संदेश जारी कर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कोरोनावायरस की चपेट में है। यह एक संक्रामक बीमारी है। केंद्र और प्रदेश की सरकार कोरोना से बचाव के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी जनपदों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जहां पर कोरोनवायरस से पीड़ित लोगों को उपचार की सुविधाएं मिलेंगी।

योगी ने कहा कि उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है। लोग भी इसको लेकर सतर्क रहें। बार बार हाथ धोते रहें और किसी ऐसी वस्तु को न छूएं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हो। सतर्कता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। कोरोनवायरस के खिलाफ चल रही मुहिम में उप्र सरकार साथ खड़ी है। इस अभियान से जुड़कर सरकार हर संभव अपनी मदद देगी।

उप्र में कोरोवायरस के अब तक 17 मामलों की पुष्टि

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोक दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 4 व लखनऊ 3 व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका है

योगी ने वीडियो संदेश जारी किया,
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I