मिर्जापुर: दुल्हा और बाराती ट्रेन में चढ़ गए, भीड़ के चलते दुल्हन स्टेशन पर ही छूटी;
शादी के बाद वापस जा रही थी बारात
होली पर घर जाने के लिए हर साल ट्रेनों और बसों में भीड़ हाेती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन अपने दूल्हे से बिछड़कर प्लेटफॉर्म पर रह गई।कन्या पक्ष के लोग चिल्लाते रहे और दुल्हन रोने लगी। पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। लोग स्टेशन अधीक्षक से गुहार लगाते रहे, पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली। ट्रेन गुजर जाने के बाद उसे मायूस हाेकर मायके लाैटना पड़ा।
जौनपुर जिला निवासी दुल्हन के भाई आशुतोष सोनकर ने बताया कि उनकी बहन की शादी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर निवासी नवीन सोनकर के साथ हुई थी। विदाई के बाद मिर्जापुर स्टेशन से बरात का पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रिजर्वेशन था। ट्रेन लगभग चार घंटे लेट थी। होली के कारण भारी भीड़ भी थी। ट्रेन आने पर दूल्हा नवीन एसी कोच में चढ़ गया। बराती भी अपने-अपने डिब्बे में बैठ गए। इस भागमभाग में दुल्हन प्लेटफॉर्म पर ही छूट गई।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment