Featured Posts

Breaking

Monday, 23 March 2020

अयोध्या में अघोषित लॉकडाउन की घोषणा;

अयोध्या में अघोषित लॉकडाउन की घोषणा; 

2 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध, 

मंदिरों और मठों को भी बंद करने की अपील

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को ही राज्य के 16 जिलों को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी। इस बीच कोरोनवायरस के खतरे को भांपते हुए अयोध्या को भी दो मार्च तक अघोषित लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी।

 डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है किचकबंदी व न्यायालय के साथ ही सभी साप्ताहिक बाजार, बैंक हॉट ,माल ,कसीनो, रेस्टोरेंट फूड पॉइंट ,इंडस्ट्री, ढाबा सब बंद रहेगा। केवल जरुरी चीजों की बिक्री ही हो सकेगी।



डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान होम डिलीवरी बंद रहेगी। नगरी क्षेत्र में किसी प्रकार का वाहन टेंपो ट्रैवलर ऑटो प्राइवेट टैक्सी निजी बसों का परिचालन 2 अप्रैल तक बंद रहेगा। सभी तरह के सरकारी व गैर सरकारी निर्माण का कार्य तक बंद रहेंगे। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी सिनेमा हॉल, मल्टी ब्रांडेड शोरूम ,रिटेल शोरूम भी बंद रहेंगे। केवल फार्मेसी, किराना और फल सब्जीकी दुकानें चालू रहेंगी। खाद्यान्न और दैनिक उपयोगी वस्तुओं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जमाखोरी और कालाबाजारी के नियंत्रण लगाया जाएगा। राज्य सरकार जिला प्रशासन के वित्तीय संस्थानों ,निकायों ,प्राधिकरणों की वसूली 6 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है। कोई बेदखली की कार्रवाई नहीं होगी।

दशरथ महल को भी बंद किया गया

इस बीचकोरोनावायरस को लेकर अयोध्या का पहला मंदिर दशरथ महल बड़ा स्थान आम श्रद्धालुओं के लिए 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने इसकी घोषणा की है। मंदिर के अंदर हालांकि पूजा अर्चन का काम होता रहेगा लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यह बंद रखा गया है। महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने अन्य मठ मंदिरों से भी आह्वान किया है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सब बंद कर दिया जाए।


दो अप्रैल तक बंद रखने का आदेश
दो अप्रैल तक बंद रखने का आदेश
अयोध्या में अघोषित लॉकडाउन की घोषणा;
Ayodhya Ram Mandir; Ayodhya Coronavirus Lockdown Today Latest News Updates: Yogi Adityanath Government Announces lockdown


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I