Featured Posts

Breaking

Monday, 23 March 2020

दिल्ली से लौटीं साध्वी निरंजन ज्योति को के नमूने जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए,

दिल्ली से लौटीं साध्वी निरंजन ज्योति को के नमूने जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए, 

आइसोलेशन में रहने की सलाह

 कोरोनावायरस के चलते दिल्ली से कानपुर देहात लौटीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के लार का सैंपल लिया गया। रविवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा की अगुवाई में टीम मूसानगर स्थित केंद्रीय मंत्री के अखंड परमधाम स्थित आवास में पहुंची। सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक केंद्रीय मंत्री को आइसोलशन में रहने की सलाह दी।


कोरोनावायरस के लक्षण वाले मरीजों को देखने या भर्ती करने से निजी अस्पताल मना नहीं कर सकते, 17 निजी अस्पताल अधिकृत

केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र निषाद ने बताया कि लोकसभा की कार्रवाई में शामिल होने के बाद शुक्रवार की रात केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार की रात दिल्ली से अपने आश्रम अच्युतानंद अखंड परमधाम वापस पहुंची थीं।

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में केंद्रीय मंत्री पूरी तरह स्वस्थ मिली हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी। तब तक उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

वहीं टीम ने शामिल रहे डा. यतेंद्र शर्मा ने आश्रम में मौजूद सभी लोगों की जांच की। कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी बताए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व उनके सहयोगियों को मास्क बांटे गए।

टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौधा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान, एएनएम संगीता, लैब टेक्नीशियन दिनेश पटेल भी मौजूद रहे।

इन जिलों से 30 केससामने आए हैं

उत्तर प्रदेश में अब तक 30 केस सामने आए हैं। इनमें आगरा, लखनऊ व नोएडा के 8-8,गाजियाबाद के 2 और लखीमपुर खीरी, वाराणसी, पीलीभीतव मुरादाबाद के एक-एक केस शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से 11 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं। इनमें आगरा के 7, गाजियाबाद के 2, नोएडा व लखनऊ के एक-एक मरीज शामिल है।

दिल्ली से लौटीं साध्वी निरंजन ज्योति को के नमूने जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए,
साध्वी निरंजन ज्योति


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I