कोतवाली के टॉयलेट में शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी;
हंगामा करने पर ससुराल वालों ने बुलाई थी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली के लॉकअप में हिरासत में रखे गए शिक्षक का शौंचालय में शव एक कपड़े के सहारे लटका मिला।जब इस बात की भनक पुलिसकर्मियों को लगी तो उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो हंगामा शुरू हो गया।
मृतक की पत्नी ने पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने कार्यवाही की मांग करते हुए तिर्वा रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
ससुरालीजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि, रात 12 बजे के आसपास पर्वत को कोवताली लाया गया था।
साथ में दो लोग थे। पर्वत की काउंसलिंग की गई और कहा गया कि सुबह उसके पिता को बुलाकर बातचीत की जाएगी। पत्नी से विवाद का समाधान निकाला जाएगा। लेकिन सुबह करीब पांच बजे उसने कोतवाली में बने शौचालय में जाकर फांसी लगा ली।
जब वह काफी देर तक नहीं निकला तो दरवाजा तोड़कर उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि, शौचालय में कपड़ा कहां से आया? इसकी तफ्तीश की जा रही है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment