Featured Posts

Breaking

Friday, 20 March 2020

बड़े हनुमान मंदिर को 22 मार्च तक के लिए बंद किया गया,

बड़े हनुमान मंदिर को 22 मार्च तक के लिए बंद किया गया, 

अखाडा परिषद ने कहा- परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

 दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस का असर अब लोगों की आस्था पर भी पड़ने लगा है। प्रयागराज में भी अब धार्मिक स्थलों को बंद किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रयागराज के सिविल लाइन्स में स्थित शिरडी धाम साईं मंदिर के बाद अब संगम के बंधवा में स्थित बड़े हनुमान मंदिर को भी 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।



बड़े हनुमान मंदिर के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना और हवन के बाद मंदिर को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान मंदिर के पुजारी मंदिर में नियमित पूजा अर्चना करते रहेंगे। लेकिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। मंदिर परिसर में जगह-जगह कोरोना के चलते 22 मार्च तक मंदिर बंद होने को लेकर पम्पलेट भी चस्पा कर दिए गए हैं।

महंत नरेन्द्र गिरी के मुताबिक श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, इसलिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। भारत सनातन परम्परा का देश है, इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि कोरोना का भारत पर असर कम पड़ेगा। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मंदिर रविवार तक बंद रहेगा और अगर आगे भी आवश्यकता पड़ी तो मंदिर बंद करने का फैसला लिया जाएगा।

जुमे की नमाज स्थगित कर दी गई

वहीं, प्रयागराज शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद हसन रजा जैदी ने शुक्रवार दोपहर होने वाली जुमे की नमाज को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही अगले हफ्ते होने वाली नमाज को भी स्थगित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज में मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसीलिए जुमे की नमाज को स्थगित कर दिया गया है।

बड़े हनुमान मंदिर को 22 मार्च तक के लिए बंद किया गया,
The large Hanuman temple was closed for 22 March, the Akhada Council said - prohibiting the entry of devotees into the premises


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I