अनियंत्रित ट्रक ने हाईवे किनारे खड़े चार लोगों को कुचला,
तीन की मौत, चालक मौके से फरार
जिले के कस्बा मानिकपुर में शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पटरी पर खड़े चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक को गंभीर हालत में प्रयागराज भेजा गया है।हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।
मानिकपुर कस्बा प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर स्थित है। यहां कस्बे के सभागंज चौराहे पर शुक्रवार दोपहर 12 के आसपास हाईवे की पटरी पर दुकानदार सब्जी, फल आदि बेच रहे थे। अन्य लोग भी दुकानों के आसपास खड़े थे। तभी लखनऊ की तरफ से प्रयागराज जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया।
ट्रक ने फल की दुकान के किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। शिनाख्त का प्रयास जारी है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। उसकी ट्रक व चालक की तलाश में जुटी है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment