कोरोनावायरस को हराने के लिए एकजुट हुए लोग; चारों तरफ दिख रहा सन्नाटा,
कई इलाकों में सूनी हुईं सड़कें
कानपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार सुबह से ही कानपुर के लोग सड़कों और बाजारों से दूरी बनाए हुए हैं। मोदी नेदेश की जनता से अपील की थी कि जनता कर्फ्यू का सभी को हिस्सा बनना है। शहरवासियों ने तय किया है कि कानपुर में एक भी शख्स घर से बाहर नहीं निकलेगा। सभी ने मिलकर कोरोना को हराने की शपथ ली है। इस बीच रविवार सुबह से ही सड़कों पर एक तरह सेकर्फ्यू जैसा महौल बना हुआ है।जिला प्रशासन जनता कर्फ्यू से कानपुरवासियों सोशल डिस्टेंसन और इनडोर आइसोलेशन का मंत्र दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग 22 मार्च को अपने-अपने घरों पर ही रहें।
चाय की दुकानों, चौराहो और नुक्कड़ों में जनता कर्फ्यू को लेकर चर्चा
कानपुर की जनता में कोरोना से जनता कर्फ्यू को लेकर सक्रिय है। शनिवार को चाय की दुकानों, चौराहो और नुक्कड़ों में जनता कर्फ्यू को लेकर चर्चा हुई। शहरवासियों ने अपने को तैयार कर लिया है कि हमें किस तरह से जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनना है।जनता कर्फ्यू को कानपुर के लोग एक सार्थक कदम बता रहे। इसके पीछे लोग इसे साइंटिफिक रीजन बता रहे है। लोगों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण 12 से 14 घंटे तक सक्रिय रहता है। जब लोग अपने-अपने घरों पर रहेंगे तो ट्रांसपोर्ट, ऑफिस, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में होने वायरस निष्क्रिय हो जाएंगे। इसके साथ ही ध्वनिकरने से संक्रमण नष्ट होंगे।
कानपुर शहर के प्रमुख मंदिर और चर्च पूरी तरह से बंद हैं।इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद से प्रमुख बाजारों पर भीड़ कम हो गई।शनिवार को बाजारों में नाम मात्र के लोग ही दिख रहे। लोगों की आवाजाही पर भी फर्क पड़ा है। इसके साथ ही मॉल, रेस्त्रां, सिनेमा हाल बंद होने की वजह से लोग घर अपना समय घर पर ही व्यतीत कर रहे हैं।
जनता कर्फ्यू से पहले सबसे अधिक भीड़ किराने की दुकानों पर दिख रही हैं। शहरवासी घरों पर राशन भरने में जुटे हैं। इसके साथ ही सब्जियों, फलों और जरूरी खाद्य पदार्थोंकी खरीदारी कर रहे हैं। जिसकी वजह से सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment