Featured Posts

Breaking

Sunday, 22 March 2020

काशी के मंदिरों और घाटों पर पसरा सन्नाटा,

काशी के मंदिरों और घाटों पर पसरा सन्नाटा, 

सड़कों पर फल-सब्जी की दुकानें भी नहीं लगीं

वाराणासी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जनता कर्फ्यू का असर साफतौर पर दिखाईदे रहा है। यहां स्थिति यह है कि मंदिरों और गंगा घाटों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस बीच कोरोनावायरस को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से भी एडवायजरी जारी कर सभी को दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। हालांकि, इस दौरान स दौरान पूरे दूध, ब्रेड, सब्जी, सड़कों पर लगने वाला पटरी मार्केट, ठेला आदि सभी दुकानें बंद नजर आ रही हैं।



काशीके लोग सोशल मीडिया पर समर्थन को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। गंगा के घाटों गलियों सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सिगरा निवासी महेश ने बताया उनका साड़ी का कारोबार है। उन्होंने अपनी शॉप बंद कर दोस्तों और रिश्तेदारों से भी कर्फ्यू का समर्थन देने को कहा है। विशाल भारत संस्थान ने डोर टू डोर लोगों से जाकर न निकलने का आह्वान किया है।

गंगा घाट, विश्वनाथ मंदिर, अन्नपुर्णा मंदिर, संकट मोचन मंदिर में सन्नाटा पसरा

दो दिन पहले ही काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती प्रतीकात्मक करा दिया गया है। पब्लिक इंट्री पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं, विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, अन्नपुर्णा मंदिर को बंद कर दिया गया है।

सबसे ज्यादाटूरिस्ट सारनाथ पहुंचते हैं। सारनाथ म्यूजियम, मंदिर गुरुवार को ही बंद कर दिया गया है। बीएचयू में सभी हॉस्टल को खाली करा दिया गया है। भीड़ इन स्थानों पर 3 से 5 प्रतिशत भी नहींपहुंच रही है।

सब्जियों एवं खाद्य सामग्री में इजाफा

जिला प्रशासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि खाद्य सामग्रियों का दाम बढ़ा पाने पर कार्यवाही किया जाएगा।कुछ स्थानों पर अंगूर 70 रुपए तो कही आज 100 रुपए किलो, केला 40 रुपये कल दर्जन था, आज 55 से 60 रुपए बिक रहा था। सब्जियों में आलू कल 16 से 18 रुपए किलोग्राम था, आज 20 रुपए किलो बिका है। प्याज कल तक 30 रुपए किलो था, जो आज 40 रुपए किलो पहुंचा है।

जिले में 10 और ग्रामीण अंचल में 7 टीमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों की गठित की

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु अधिकारियों की शहर में 10 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 7 टीमें लगाईगईहैं।

उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अपने-अपने क्षेत्र में सूचना प्रसारित कर तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं संगठनों के साथ बैठक कर जनता कर्फ्यू के दौरान 22 मार्च दिन रविवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों को बंद सुनिश्चित कराएं। दवाओं की दुकानें भी सामान्यतः बंद रहेंगे।

काशी के मंदिरों और घाटों पर पसरा सन्नाटा,
Varanasi Janata Coronavirus Live | Janata Curfew Varanasi PM Modi Constituency Janata Curfew Live Latest Today News Updates


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I