लखनऊ में नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़;
10 हजार बोतल जब्त
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मुनाफाखोर भी सक्रिय हो उठे हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने छापेमारी कर नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है।छापेमारी में टीम ने यहां से 100 एमएल पैकिंग की दस हजार बोतलें बरामद की गई हैं। स्टॉक को सीज कर दिया गया है। साथ ही फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान नकली सैनिटाइजर की 10,000 बोतलें बरामद हुईं। एक बोतल 100 मिली लीटर की थी। सभी स्टॉक को जब्त कर लिया गया है और फर्म के मालिक नीरज कुमार खरे के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केंद्र ने शुक्रवार को एन 95 और हैंड सैनिटाइजर सहित मास्क को कोरोनवायरस के मद्देनजर 'आवश्यक वस्तुओं' के रूप में घोषित किया था, जिससे इन वस्तुओं की कमी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिला।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment