लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर बेकाबू होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो,
इलाज के दौरान तीन युवकों ने तोड़ा दम
जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर बुधवार सुबह अयोध्या बख्स के पुरवा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। रायबरेली की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ सेटकरा गई।इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया है कि अयोध्या बख्स के पुरवा के पास सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया था। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment