कमलनाथ कैबिनेट के 6 मंत्रियों के बर्खास्त करने के सवाल पर राज्यपाल टंडने ने कहा - अभी छुट्टी पर हूं,
भोपाल पहुंचने के बाद ही कोई निर्णय लूंगा
मध्यप्रदेश केराज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ कैबिनेट के बर्खास्त 6 मंत्रियों के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे अभी छुट्टी पर हैं। वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और शुक्रवार को राजभवन पहुंचने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।उन्होंने कहा कि अभी में दर्शक की भूमिका में हूं। जब तक वहां नहीं जाता और सारी चीजों को देख नहीं लेता तब तक न तो कोई फैसला लूंगा और न ही कोईटिप्पणी करूंगा।इसके पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल के पास 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने के लिए पत्र भेजा था।
जब लालजी टंडन से यह पूछा गया किक्या वह मध्य प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक सूरतेहाल के मद्देनजर सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा दावा करने वाली अन्य पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रित करेंगे।
आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश में पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 22 अन्य पार्टी विधायकों ने भी त्यागपत्र दे दिया है। इससे प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के क़यास लगाए जा रहे थे। लेकिन बाद में ख़बर आई कि सिंधिया मंगलवार को भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। वह बुधवार कोभाजपा में शामिल हो सकते हैं।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment