Featured Posts

Breaking

Sunday, 15 March 2020

भीम आर्मी को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति;

भीम आर्मी को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति; 

समर्थकों ने जबरन खोला गेस्ट हाउस का ताला, कानूनी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को गेस्ट हाउस में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है।

इसके बावजूद भीम आर्मी के समर्थको ने कार्यक्रम स्थल का ताला तोड़कर गेस्ट हाउस के अंदर घुस गए हैं। दरअसल चंद्रशेखर आज अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले हैं। इस बीच नोएडा पुलिस ने कोरोनावायरस का हवाला देते हुए भीम आर्मी के कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।

 पुलिस ने कहा है कि जबरन ताला खोलना गैरकाूननी है। आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि भीम आर्मी को कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी गई। बावजूद लोगों ने जबरन गेट का ताला खोलकर कार्यक्रम शुरू किया है। जो कि गैरकानूनी है इसलिए कार्यक्रम आयोजित करने वालों और इसमें शामिल होने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

नई पार्टी का ऐलान करने वाले थे चंद्रेशखर

चंद्रशेखर आज अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे। इससे पहले नोएडा पुलिस ने कोरोना वायरस का हवाला देकर भीम आर्मी के कार्यक्रम पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई राज्यों से भीम आर्मी समर्थक आए हुए हैं। कार्यक्रम स्थगित होने के बाद चंद्रशेखर के समर्थकों में मायूसी हाथ लगी है।

रविवार को काशीराम जयंती पर गौतमबुद्ध नगर में भीम आर्मी प्रमुख नई पार्टी की घोषणा करने पहुंचे हुए हैं। वह रविवार को नई पार्टी का मेनिफेस्टो और पार्टी स्लोगन घोषित करने वाले हैं। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के किसी भी कार्यक्रम के साथ-साथ सामूहिक गेदरिंग पर रोक लगा दी गई है।

जिस जगह पर नई पार्टी का एलान किया जाना है पुलिस ने उस स्थल पर ताला जड़कर एक नोटिस लगा दिया हैऔर नोटिस में लिखा गया है कि कोरोनावायरस के चलते आप कहीं भी पब्लिक मीटिंग या किसी तरीके का कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे है। लोगों का कहना है कि वे भीम आर्मी के समर्थन में यहां आए हैं।


भीम आर्मी को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति;
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भीम आर्मी के समर्थक


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I