Featured Posts

Breaking

Friday, 20 March 2020

लखनऊ में बार, कैफे-हेयर और सैलून समेत कई मोहल्ले पूरी तरह सील,

लखनऊ में बार, कैफे-हेयर और सैलून समेत कई मोहल्ले पूरी तरह सील, 

डीएम ने जारी किया आदेश

राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसे देखते हुए लखनऊ के सभी बार व कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पॉर्लर को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कहा- यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा डीएम नेशहर के मोहल्ला खुर्रम नगर, जनपद थाना विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा, इंदिरा नगर में स्थित सभी कार्यालय प्रतिष्ठान व संस्थान 23 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।


डीएम ने जारी किया आदेश
डीएम ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में अब तक 23 मामले सामने आए

कोरोनावायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सावधानी बेहद जरुरत है। शुक्रवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चार और टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। तीन लोगएक परिवार से हैं।हाल ही में ये सभी अमेरिका से लौटे थे।इस तक अब यूपी में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23 पहुंच चुकी है। हालांकि, आगरा के लिए लिए राहत की खबर है। यहां जूता कारोबारी व उसकी फैक्ट्री के कर्मी की सेहत इलाज के बाद ठीक हो चुकी है।

लखनऊ में बार, कैफे-हेयर और सैलून समेत कई मोहल्ले पूरी तरह सील,
DM seals several neighbourhoods including bars, cafes-hairs and salons, orders issued


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I