Featured Posts

Breaking

Friday, 20 March 2020

यूपी में 31 मार्च तक रजिस्ट्री और बैनामे पर रोक: राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल

यूपी में 31 मार्च तक रजिस्ट्री और बैनामे पर रोक: राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल

 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मकान, जमीन जायदाद की रजिस्ट्री के अलावा किसी भी तरह के बैनामे पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।

प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बताया- कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि, लोगों की कार्यालयों में भीड़ न लगे। लोग भीड़भाड़ वाले जगहों पर न जाएं। बचाव के लिए जागरूकता रखें।

लंदन से लौटी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव; लखनऊ में वे जिस पार्टी में शामिल हुईं, उसमें वसुंधरा और उनके बेटे दुष्यंत मौजूद थे

मंत्री रविन्द्र जायसवाल हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं। शुक्रवार को वे प्रदेश की योगी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया- प्रदेश में हर दिन लाखों लोग बैनामा कराने रजिस्ट्री आफिस पहुंचते हैं और बैनामों में दोनों हाथों की उंगलियों के निशान लगाए जाते हैं, जिनसे कोरोना संक्रमण का खतरा है। इसीलिए यह रोक लगाई गई है। कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी एकजुट हों। इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है।

यूपी में 31 मार्च तक रजिस्ट्री और बैनामे पर रोक: राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल
मंत्री रवींद्र जायसवाल शुक्रवार को हमीरपुर में थे।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I