Featured Posts

Breaking

Sunday, 22 March 2020

शिया धर्मगुरू कल्वे सादिक ने सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन को स्थगित करने की अपील की,

शिया धर्मगुरू कल्वे सादिक ने सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन को स्थगित करने की अपील की, 

कहा-हालात सामान्य होने पर फिर शुरू कर सकते हैं

 शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रही महिलाओं से अपील की है कि हालात को देखते हुए प्रदर्शन को स्थगित कर दें। हालात गंभीर हैं। जैसे ही कोरोना वायरस का दौर थम जाए वो फिर से धरना शुरू कर सकती हैं लेकिन इस मुश्किल वक्त में उन्हें एहतियात बरतना चाहिए।

कोरोनावायरस से सुरक्षा करने वालों के लिए 5 मिनट तक शंख नाद, तालियां-थालियां बजीं; लोगों ने कहा- शुक्रिया

एक स्थान पर भीड़ इकट्ठा होने से वायरस के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ जाता है। घंटाघर पर करीब ढाई महीने से सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन जारी है और इस खतरे के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद हैं। जिससे कि संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

शनिवार को कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं मास्क पहन कर प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि धरने में शामिल होने से पहले हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों के बीच उचित दूरी भी रखी जा रही है। वहीं शाम को टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान ने घंटाघर पहुंचकर मगरिब की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद मौलाना ने कोरोना से देश व दुनिया को सुरक्षित रखने की दुआ की।

अब तक 343 लोगों में कोरोना के लक्षण

इस बीच यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े में उत्तर प्रदेश में अब तक 343 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए थे। कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 6134 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं।

अब तक वाराणसी और नोयडा समेत अन्य जिलों से 28 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गए थे। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद 2, लखनऊ 8, नोएडा में 6, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव गए हैं।

वहीं 7 आगरा 2 गाजियाबाद और 1 नोएडा समेत 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। 3378 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया हैं। यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 25683 लोगों की जांच की गई की हैं।

शिया धर्मगुरू कल्वे सादिक ने सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन को स्थगित करने की अपील की,
लखनऊ में घंटाघर पर धरने पर बैठी महिलाएं


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I