कोरोनावायरस के असर को देखते हुए यूपी के 15 जिले लॉकडाउन,
योगी ने कहा- जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोवायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुएयूपी के 15 जिले लॉकडाउन किए जाएंगे। योगी ने कहा किलखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद लॉकडाउनमुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज,अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली,नोएडा, वाराणसी, मुजफ्फरनगर,मेरठ, आजमगढ़ और लखीमपुर को25 मार्च तक लाकडाउन किया गया है।
योगी ने कहा कि इस दौरान हालांकि इस दौरान जरूरत का सामान जैसे अनाज, दूध, सब्जी व दवा की सभी सेवाएं खुली रहेंगी।
अगर आप या आपके आसपास ऐसे 5 तरह के संदिग्ध लक्षणों वाले लोग हैं तो तत्काल कोरोनवायरस की जांच कराएं
सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए गोरखपुर सहित प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने अपने मीडिया संबोधन में जानकारी दी कि यूपी रोडवेज की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसे इन जिलों में आ पाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा।
देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। अयोध्या राम में पैड़ी पर स्थित श्री सीताराम संकीर्तन भवन मंदिर में आरती के समय संतों ने भगवान का पूजन किया। जनता कर्फ्यू के बीच योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें।
अब तक 343 लोगों में कोरोना के लक्षण
इस बीच यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े में उत्तर प्रदेश में अब तक 343 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए थे। कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 6134 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं।अब तक वाराणसी और नोयडा समेत अन्य जिलों से 28 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गए थे। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद 2, लखनऊ 8, नोएडा में 6, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव गए हैं।
वहीं 7 आगरा 2 गाजियाबाद और 1 नोएडा समेत 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। 3378 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया हैं। यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 25683 लोगों की जांच की गई की हैं।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment