कॉरपोरेट के सहयोग से सरकारी स्कूलों को संवारेगी सरकार;
सीएसआर कॉनक्लेव के शुभारम्भ पर बोले सीएम
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को चमकाने के लिए पहली बार सीएसआर कानक्लेव आयोजित किया गया है। लखनऊ में शुरू हो रहे इस दो दिवसीय कानक्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शुभारम्भ किया।सेमिनार का मुख्य मकसद यही है कि बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों की सूरत व संसाधन बेहतर करने के लिए कॉरपोरेट जगत का सहयोग लेगा। विभाग की ओर से पहली बार बेसिक शिक्षा के बेहतरी की संभावनाएं तलाशने और सीएसआर का साथ लेने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार और सीएसआर कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है।
शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधि आमंत्रित
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चंद्र द्विवेदी की पहल पर विभाग ने अलग-अलग जिलों की बेस्ट प्रैक्टिसेज को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू की गई है। जिससे उसे अपना कर दूसरे जिलों में भी शिक्षा का स्तर सुधार जा सके। यह सेमिनार इसी कवायद का हिस्सा है। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं और उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि भी इसमें बुलाया गया है। उनके अनुभवों व संसाधनों का उपयोग भी बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदलने में किया जाएगा।अच्छा दिखाएंगे और बेहतरी को सराहेंगे
दो दिवसीय सेमिनार में दूसरे प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों व शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को भीबुलाया गया है। इस दौरान प्रदेश के 225 स्टेट रिसोर्स ग्रुप भी सेमिनार में प्रतिभाग करने के लिए बुलाए गए हैं। पहले दिन बीएसए अपने यहां शिक्षा सुधारों पर प्रजेंटेंशन देंगे। वहीं, सेमिनार के दूसरे व आखिरी दिन मीना मंच के जरिए बालिका शिक्षा, सुरक्षा व लैंगिक समानता में योगदान के लिए 20 छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment