Featured Posts

Breaking

Wednesday, 4 March 2020

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग का गोला बना ट्रक,

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग का गोला बना ट्रक, 

झुलसकर एक शख्स की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की दोपहर हाईटेंशन की चपेट में आकर एक ट्रक में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई।

सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।


कुंडा कोतवाली क्षेत्र में कुंडा कस्बा स्थित बिहार रोड पर दिलीप नाम के ग्रामीण की दुकान है। बुधवार दोपहर एक ट्रक लखनऊ से माल लेकर दिलीप की दुकान पहुंचा। ट्रक में नमकीन, बिस्कुट आदि खाने-पीने का सामान लोड था।

रोड पर दुकान के सामने एक ट्रैक्टर खड़ा था। लोगों ने ड्राइवर से ट्रक को साइड में लगाने के लिए कहा। ड्राइवर ने ट्रक को साइड में लगा दिया। लेकिन ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी थी। जिसकी चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। वहीं, खलासी देवतादीन भी आग की चपेट में आ गया। उसकी झुलसकर मौत हो गई।

हादसे की सूचना पुलिस के साथ एंबुलेंस व अग्निशमन विभाग को दी गई। लेकिन सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। कुंडा सीओ राधेश्याम, कोतवाल डीपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ड्राइवर सुरक्षित है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग का गोला बना ट्रक,
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I