डकैतों ने व्यवसायी और पत्नी को किया घायल,
दंपति की दिलेरी से पकड़े गए दो बदमाश
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार रात एक व्यापारी के घर धावा बोल दिया। लेकिन आहट पाकर परिवार की एक महिला ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।चीख पुकार मचने पर पति भी अपनी पिस्टल लेकर दौड़ पड़ा। लेकिन बदमाशों ने उसके सिर पर भी रॉड से वार किया। हालांकि, उसने हार नहीं मानी। उसने बदमाशों पर फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरे बदमाश को कारोबारी की पत्नी ने दबोच लिया। जबकि, अन्य बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हमले में घायल होने के बावजूद वैभव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक बदमाश को गोली मार दी। वहीं वैभव की पत्नी वीनू ने साहस का परिचय देते हुए दूसरे बदमाश पर पड़े राड से हमला कर दिया। जिससे दोनों बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गए। दोनों बदमाशों को घिरता देख बाहर मौजूद बदमाश के अन्य साथी भाग निकले। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment