छेड़खानी के दो आरोपियों ने पीड़ित किशोरी व महिलाओं के पैर छुए;
भाई ने सड़क पर बैठाकर सिर पर जूते मारे
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 साल की किशोरी से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को पंचायत ने पैर छूकर माफी मांगने व पीड़ित के भाई से जूते मारने के बाद छोड़ दिया।जबकि, पीड़ित के परिवार ने पुलिस थाने में तहरीर दी थी। लेकिन गांव वालों ने कार्रवाई न करने का दबाव बनाकर मामले को अपने स्तर से निपटा दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। लेकिन पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस पर फायरिंग व पथराव कर भाग रहे सात मवेशी तस्कर गिरफ्तार, आतंक से परेशान ग्रामीणों ने जमकर पीटा
होली मनाने के लिए घर आए थे दोनों आरोपी
मामला थाना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि, गांव के रहने वाले दो युवक होली पर गैर प्रांत से घर आए थे। 11 मार्च को दोनों अपने खेत गए थे। उसी दौरान वहां किशोरी भी खेत गई थी। किशोरी जब अपने घर पहुंची तो बताया कि, दोनों युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की है। किशोरी के घर वालों ने दातागंज कोतवाली जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।लेकिन गांव के अन्य लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाना शुरू कर दिया। फैसला कराने के लिए स्थानीय नेता भी गांव में जुटे। उन लोगों ने पीड़ित के घर वालों को कार्रवाई न करने के लिए राजी कर लिया।
परिवार की शर्त पर पंचायत ने सुनाया फरमान
रविवार दोपहर पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता कराकर मामले को रफा दफा कर दिया। लड़की वालों ने शर्त रखी कि, फैसला तभी करेंगे जब दोनों युवकों को सरेआम जूते मारेंगे। इस पर पंचायत तैयार हो गई। शर्त के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने पीड़ित, सभी महिलाओं, पुरुषों के पैर छुए।इसके बाद पीड़ित के भाई ने बीच सड़क पर दोनों को बैठाकर उनके सिर पर जूते मारे। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस जानकारी देने से बच रही है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment