Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

अखिलेश यादव का तंज - इनकी स्मार्ट सिटी में सिर्फ सांड ही सेफ हैं,

अखिलेश यादव का तंज - इनकी स्मार्ट सिटी में सिर्फ सांड ही सेफ हैं, 

यही इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस के बाद अब सपा के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा है।

उन्होंने सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार की स्मॉर्ट सिटी में सबसे ज्यादा सेफ तो सांड ही हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले तीन साल में नया क्या किया है वह बताए।

पिछली याजनाओं का श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। अखिलेश ने यह भी कहा कि योगी सरकार की तीन साल की उपलब्धि यही है कि उनकी सरकार के 300 से अधिक विधायक ही उनसे नाराज हैं।

अखिलेश ने कहा कि सरकार का प्रिय काम गौशाला बनाने का है लेकिन इस काम में भी बजट कम है। इन्वेस्टर समिट की हकीकत सरकार को बतानी चाहिए। कौन सी बैंक ने मदद की सरकार बताए। जो 3 साल में नहीं हो पाया वो अब क्या होगा?अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीतकरते हुए यह बातें कही।

उन्होंने कहा - मुख्यमंत्री के आवास के अलावा कहीं वाई फाई फ़्री किया हो तो बताएं? न दवाई और न गरीब को इलाज मिल रहा है। किसान की आमदनी दोगुनी के बजाए आधी हो गई है। बड़े पैमाने पर किसानों ने आत्महत्याएं कीं हैं।न कर्ज माफ हुआ न फसल का पैसा मिला। 65 किसान सिर्फ एक जिले में आत्महत्या कर चुके हैं।

इनकी स्मार्ट सिटी में सिर्फ सांड हैं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ के आसपास ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 70% से ज्यादा किसानों से सपा सरकार ने ही जमीन ले ली थीं। सीएम योगी को सच बोलना चाहिए। मेट्रो को लेकर जो रट लिया वही बोल रहे हैं। गोरखपुर में मेट्रो कब शुरू होगी बतानी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि एयरपोर्ट के बारे में बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, नया क्या बनाया बताएं? चित्रकूट, मुरादाबाद, कुशीनगर की रनवे स्ट्रिप सपा ने बनाई। कितने लोगों को जाति के आधार पर निकाल दिया।

सपा प्रमुख ने कहा कि 300 से ज्यादा विधायकों को दुखी किया।गृहमंत्री ने खुद कहा कि दिल्ली में जितने भी दंगाई आए यूपी से आए।दंगे करने वाले सरकार में हैं तो दंगे कौन करेगा? उन्होंने कहा कि 7000 करोड़ से ज्यादा का गन्ना भुगतान बकाया है।यूपी में आजादी के बाद सपा ने सबसे ज्यादा चीनी मिलें लगवाईं। कितने किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान पर मदद की? सपा सरकार में किसानों की दोगुनामदद की थी।

जाति के आधार पर ट्रांसफर पोस्टिंग में नंबर वन

अर्थव्यवस्था पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. खराब स्वास्थ्य, रेप, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी मैं नंबर वन, नौकरी न देने में नम्बर 1, पेड़ घोटाले में नम्बर 1 सरकार, जातिवाद को बढ़ावा देने में नंबर वन, जाति के आधार पर ट्रांसफर पोस्टिंग में नंबर वन, योगी सरकार अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न व मुसलमानों के उत्पीड़न में नम्बर वन है।

पूरी सपा आजम खान के साथ है

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार बताये कि कहां से 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनेगी। नवरात्रि का व्रत रहे, फोन पर उपलब्ध रहे. पोस्टर लगाकर सरकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने गैर कानूनी काम किया। उन्होंने कहा कि पूरी सपा आजम खान के साथ है। भाजपा सरकार आजम खान पर अन्याय कर रही है, ये बात मैंने सीएम से कही थी।

अखिलेश यादव का तंज - इनकी स्मार्ट सिटी में सिर्फ सांड ही सेफ हैं,
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I