दुबई से बस्ती लौटे युवक में मिले लक्षण,
परिवार ने छिपाई बीमारी तो ग्रामीणों ने बुला ली स्वास्थ्य विभाग की टीम
दुबई से लौटे एक शख्स में कोरोनावायरस के संदिग्ध लक्षण होने पर जब परिजनों ने ये बात छिपाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया।मामला बस्ती जिले का है। स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज का सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा है। रिपोर्ट आने तक उसे आईसोशलन वार्ड मेंरखा जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए जनहित में धारा 144 लागू की जा रही है। यह आदेश 16 से 31 मार्च तक लागू रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चला रही है।
153 देशों में संक्रमण और 5839 लोगों की मौत: फ्रांस की उपमंत्री भी कोरोनावायरस पॉजिटिव, संक्रमित होने वाली वह देश की दूसरी मंत्री
लेकिन उसका परिवार इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। परिवार के इंकार करने के बाद भी ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दी।
डिप्टी सीएमओ सीएल कनौजिया ने बिस्मिल्लाह की हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन न तो निजी अस्पताल ने विभाग को इस बात की जानकारी दी न ही परिवार ने।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिस्मिल्लाह के घर पहुंचकर उसकी यात्रा, बीमारी के जानकारी चाही तो भी परिवार ने छिपाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद बिस्मिल्लाह का मोबाइल नंबर हासिल किया गया और उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल पहुंचकर इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की। उसके बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment