Featured Posts

Breaking

Monday, 16 March 2020

वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे को जड़ा थप्पड़;

वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे को जड़ा थप्पड़; 

लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान तू-तू मैं-मैं होने पर एक सिपाही ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के बेटे को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सिविल लाइंस पुलिस चौकी पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपाई आरोपी सिपाही समेत पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस के अफसर मामले को बातचीत के जरिए निपटाने में जुटी है।



सिविल लाइंस चौकी पुलिस सोमवार दोपहर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद का पुत्र जय प्रकाश अपने एक मित्र के साथ जिला अस्पताल से इलाज कराकर वापस आ रहा था। तभी पुलिस ने बाइक रोककर चाबी निकाल ली। जिस पर पुलिस से झड़प हो गयी। इसी दौरान एक सिपाही ने जयप्रकाश को थप्पड़ जड़ दिया।

जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने चौकी पहुंच कर घेराव किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरी पुलिस चौकी के निलंबन की मांग की। फिलहाल सत्ता पक्ष से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस भाजपा नेताओं से बातचीत कर मामला निपटाने का प्रयास में लगी है।

वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे को जड़ा थप्पड़;
पुलिस चौकी पर हंगामा करते भाजपाई।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I