Featured Posts

Breaking

Monday, 16 March 2020

रोक के बावजूद खुले निजी स्कूल, शॉपिंग मॉल में भी उमड़ी भीड़,

रोक के बावजूद खुले निजी स्कूल, शॉपिंग मॉल में भी उमड़ी भीड़,

डीएम बोले- नोटिस देकर करेंगे कार्रवाई



रोक के बावजूद खुले निजी स्कूल, शॉपिंग मॉल में भी उमड़ी भीड़,
सिद्धार्थनगर. कोरोनावायरस को महामारी की श्रेणी में लाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों, सिनेमा हॉल व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। लेकिन यह आदेश सिद्धार्थनगर जिले में पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है। 

सोमवार को एक निजी स्कूल व मुख्यालय स्थित मॉल खुला रहा। डीएम दीपक मीणा ने कहा- जो स्कूल व अन्य संस्थान अभी भी खुल रहे हैं। उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर जोगिया उदयपुर में सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल स्थापित है। सोमवार को यह स्कूल खुला रहा। बैग टांगे हुए बच्चे स्कूल जाते हुए दिखे। यहां शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया। इसी तरह मुख्यालय स्थित एक मार्ट भी खुला है। हालांकि, जिम व स्वीमिंग पूल व सरकारी स्कूल बंद नजर आए।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यहां अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है। जो स्कूल कॉलेज अब भी खुल रहे हैं। उन्हें नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को स्कूल जाते बच्चे।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I