महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में किया प्रदर्शन,
बोले- फसल नुकसान का मुआवजा दे सरकार
आम लोगों से जुड़े मामलों को लेकर योगी सरकार को घेरने के लिए सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए। इस दौरान सरकार ने पेट्रोल, डीजल व एलपीजी के दामों में कमी किए जाने के साथ ही असमय हुई बारिश से फसलों के नुकसान का मुआवजे की मांग की गई।
है।
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दामों में कमी की जाए।पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अन्तर्गत लाए जाने और शुल्क में की गयी वृद्धि को सरकार तुरन्त वापस ले। साथ ही असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान और इस आपदा में मारे गए लोगों के परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा- यह प्रदर्शन सरकार की ओर से जानबूझकर बढ़ाई जा रही महंगाई के विरोध में है। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी होने के बावजूद भी सरकार जनता को इसका लाभ नहीं दे रही है। किसान प्राकृतिक आपदा की मार से परेशान हैं
लेकिन उसे पूरा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इन सब मुद्दों पर कांग्रेस, प्रदेश सरकार को घेरने के लिये जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment