राम मंदिर पर सुप्रीम फैसले के बाद आज पहली बार अयोध्या जाएंगे सीएम योगी,
कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर हैं। वे आज रामनगरी में करीब चार घंटे रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि केस में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद उनका यह पहला अयोध्या दौरा है।वहीं सीएम बनने के बाद योगी 18वीं बार अयोध्या पहुंच रहे हैं। सीएम योगी राम मंदिर के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मणिराम दास छावनी में मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन भी करेंगे। सीएम दोपहर ढाई बजे तक अयोध्या में रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि सीएम विल्वहरिघाट स्थित नवनिर्मित दशरथ समाधि स्थल, मेडिकल कॉलेज व श्रीराम चिकित्सालय का भी जायजा ले सकते हैं।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment