Featured Posts

Breaking

Sunday, 23 February 2020

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में नृत्य के साथ वीरगाथा का प्रदर्शन करेंगे बुंदेलखंड के कलाकार,

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में नृत्य के साथ वीरगाथा का प्रदर्शन करेंगे बुंदेलखंड के कलाकार, 

कृष्णलीलाओं से जुड़ी है ये विधा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे। उनके स्वागत के लिए देश के तीन प्रदेश- दिल्ली, गुजरात व उत्तर प्रदेश में खास तैयारियां की जा रही हैं।

ट्रंप जब दुनिया के सात अजूबों में शुमार यूपी के आगरा जिले में स्थित ताजमहल का दीदार करने आएंगे तो रास्ते में उन्हें तीन हजार कलाकार अपनी कला से रूबरू कराकर उनका जोरदार स्वागत करेंगे। इन दिनों बुंदेलखंड के लोक नर्तक काफी उत्साहित है। वे ट्रंप के स्वागत में "पाई डंडा दीवारी" लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। महोबा के रामलखन यादव और रघुवीर यादव की 16-16 सदस्यीय टीम इस नृत्य को प्रस्तुत करेगी।

ट्रंप की सुरक्षा में 2 हजार जवान और एटीएस-एनएसजी कमांडो लगेंगे, बंदरों को भगाने के लिए लंगूर तैनात होंगे

ट्रंप की अगुवानी में नृत्य करेगा दल

सहायक सूचना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के आगरा भ्रमण को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक योजना बनाई गई है। सांस्कृतिक विभाग ने इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में सूबे के नामचीन कलाकारों की विभिन्न विधाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां निर्धारित की है। इसी क्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रमुख लोक नृत्य दीवारी व पाई डंडा के प्रदर्शन के लिए महोबा की लखनलाल यादव एन्ड पार्टी का कार्यक्रम तय किया गया है।

इस लोक नर्तक दल की 16 सदस्यीय टीम 24 फरवरी को आगरा में ट्रंप की अगुवनी में अपना कार्यक्रम देगी। कार्यक्रम का 23 फरवरी को पूर्वाभ्यास निर्धारित है। जिसके पूर्व सभी कलाकारों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।

द्वापर युग से इस नृत्य का कनेक्शन

बुंदेलखंड की दीवारी नृत्य अपने तरह का अनूठा लोक नृत्य है। जिसमें नृत्य के साथ युद्ध कला का अद्भुत सम्मिश्रण होता है। कहा जाता है कि दीवारी नृत्य की उत्पत्ति द्वापर युग में कृष्ण की लीलाओं से हुई है। गायों के चराने के लिए वन जाने पर वे अपने सखाओं के साथ इस नृत्य का आनंद लिया करते थे। दीवारी नृत्य बुंदेलखंड में अहीर बिरादरी में सर्वाधिक प्रचलित है।

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में नृत्य के साथ वीरगाथा का प्रदर्शन करेंगे बुंदेलखंड के कलाकार,
नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार। -फाइल


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I