तहसील के एवजी बाबू ने चपरासी को जूते से पीटा,
वीडियो वायरल होने पर अफसरों में चुप्पी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा तहसील के एक कथित कर्मी ने किसी बात पर नाराज होकर चपरासी को जूते से पीट दिया। तहसीलदार कक्ष के सामने आरोपी कर्मी ने चपरासी को ताबड़तोड़ कई जूते मारे।चपरासी ने भी हाथों में जूता ले रखा था, लेकिन वह वार नहीं कर सका। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं, इस प्रकरण में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
तहसीलदार कक्ष के सामने हुए इस जूताकांड का शोर 20 कदम की दूरी पर सीओ मौदहा के कार्यालय तक पहुंचा। यहां हर वक्त पुलिस रहती है। लेकिन किसी ने भी मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की। और तो और जिस कर्मचारी ने यह वीडियो बनाया उसकी आवाज़ सुनकर समझ में आता है की वह इस मार-पीट को रोकने के बजाय और उकसाने में लगा था।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment