Featured Posts

Breaking

Sunday, 23 February 2020

तहसील के एवजी बाबू ने चपरासी को जूते से पीटा,

तहसील के एवजी बाबू ने चपरासी को जूते से पीटा, 

वीडियो वायरल होने पर अफसरों में चुप्पी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा तहसील के एक कथित कर्मी ने किसी बात पर नाराज होकर चपरासी को जूते से पीट दिया। तहसीलदार कक्ष के सामने आरोपी कर्मी ने चपरासी को ताबड़तोड़ कई जूते मारे।

चपरासी ने भी हाथों में जूता ले रखा था, लेकिन वह वार नहीं कर सका। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं, इस प्रकरण में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।



जानकारी के अनुसार, जिले की मौदहा तहसील में ज्ञानेंद्र कुटार नाम का शख्स संग्रह कार्यालय में अपनी भाभी के एवज में बाबू का काम देखता है। शनिवार को वह किसी बात पर बौखला गया और उसने चपरासी संतराम पर जूते बरसाने शुरू कर दिए। लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे।

तहसीलदार कक्ष के सामने हुए इस जूताकांड का शोर 20 कदम की दूरी पर सीओ मौदहा के कार्यालय तक पहुंचा। यहां हर वक्त पुलिस रहती है। लेकिन किसी ने भी मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की। और तो और जिस कर्मचारी ने यह वीडियो बनाया उसकी आवाज़ सुनकर समझ में आता है की वह इस मार-पीट को रोकने के बजाय और उकसाने में लगा था।

तहसील के एवजी बाबू ने चपरासी को जूते से पीटा,
पिटाई का वीडियो वायरल।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I