Featured Posts

Breaking

Sunday, 23 February 2020

सीडीओ का आदेश- अफसर थूक लगाकर फाइलों का पन्ने न पलटें,

सीडीओ का आदेश- अफसर थूक लगाकर फाइलों का पन्ने न पलटें, 

इससे संक्रमण हो सकता है

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक गोयल ने मातहत अधिकारियों व कर्मियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए एक ऐसा निर्देश दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सीडीओ ने अफसरों से कहा है कि, फाइलों के पन्ने पलटने के लिए थूक (जीभ से उंगलियां गीली कर) का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इसलिए वाटर स्पंज (नोट काउंटर) का इस्तेमाल करें।


रायबरेली में हाथ पैर बंधा युवती का अधजला शव मिला, हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए जलाने की आशंका

सीडीओ अभिषेक गोयल ने कहा- ‘आमतौर पर यह देखा जा रहा है कार्यालयों में अधिकारी फाइलों के पन्ने पलटने के लिए थूक का इस्तेमाल करते हैं। जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए पन्ने पलटने के लिए वाटर स्पंज का इस्तेमाल करें, ताकि संक्रामक बीमारियों से बच सकें।’ फिलहाल कर्मचारी अपनी आदत व साहब के आदेश को लेकर पशोपेश में हैं कि, वे करें तो क्या करें?

उत्तर प्रदेश सचिवालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज उपाध्याय ने कहा- ‘फाइलों को पलटने और नोट गिनने के लिए लोग अक्सर जीभ से उंगलियां गीली करते है, यह गलत आदत है।


सीडीओ का आदेश- अफसर थूक लगाकर फाइलों का पन्ने न पलटें,
प्रतीकात्मक।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I