2016 की चैम्पियन वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को डेब्यू मैच में 7 विकेट से हराया,
कप्तान टेलर मैन ऑफ द मैच
2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज ने शनिवार को वर्ल्ड कप के पहले मैच में थाईलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में3 विकेट लेने के साथ ही 26 रन बनाए। थाईलैंड टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है।
थाईलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने बीस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। उसकी तरफ से विकेटकीपर नानापाट कोन्चारोइनकाई ने (33) और नारुमल चेवेई(13) रन बनाए। बाकी सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान टेलर ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए।
कैम्पबेल- टेलर के बीच चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन के भीतर ही टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हैली मैथ्यूज (16), ली-एन किर्बी(3) दिऐंद्र डॉटिन(2) रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान टेलर और शेमैन कैम्पबेल ने चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत दिला दी। कैम्पबेल 25 और टेलर 26 रन पर नाबाद रहीं। अपना 100वां टी-20 खेल रही कैम्पबेल के बल्ले से विजयी रन निकला।वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वेस्टइंडीज की चौथी खिलाड़ी हैं।थाईलैंड का अगला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 26 फरवरी को है, जबकि वेस्टइंडीज का सामना पाकिस्तान से होगा।
https://ift.tt/38Pg8wp
No comments:
Post a Comment